बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: अलग-अलग जगहों पर दो लावारिस शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - सदर थाना का है मामला

पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर दो लावारिस शव होने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक शवों का शिनाख्त नहीं हो पायी है.

अलग-अलग जगहों पर दो लावारिस शव मिलने से हड़कंप
अलग-अलग जगहों पर दो लावारिस शव मिलने से हड़कंप.

By

Published : Jun 24, 2020, 8:25 PM IST

पूर्णिया: जिले के सदर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर दो लावारिस शव मिला है. पहला शव सदर थाना क्षेत्र के गुलाब बाग मार्केटिंग यार्ड के गेट पर 30 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला. वहीं दूसरा सदर थाना क्षेत्र के केसी कॉलेज गेट के समीप झाड़ी में 60 वर्षीय महिला का शव मिला. पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

अलग-अलग जगहों पर दो लावारिस शव मिलने से हड़कंप.

मोहम्मद मोकुल आलम ने दी जानकारी
घटना की जानकारी देते हुए सदर थाना के सिपाही मोहम्मद मोकुल आलम ने बताया कि बुधवार को थाने में किसी व्यक्ति ने फोन किया कि गुलाबबाग मार्केटिंग यार्ड के गेट के समीप एक व्यक्ति का शव पड़ा है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को थाने ले आई. वहीं फिर पुलिस को जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र के कृषि कॉलेज के नजदीक झाड़ी में एक महिला का शव पड़ा हुआ है.

पुलिस महिला के शव को भी थाने लाई. मगर किसी ने दोनों शव की पहचान नहीं कर पाया. पुलिस दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि इन दोनों की मौत किस वजह से हुई है. कहीं ऐसा तो नहीं दूसरी जगह घटना को अंजाम देकर अपने साक्ष्य मिटाने के लिए इस जगह पर शव को फेंक दिया हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details