बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2498 श्रमिकों को लेकर दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची पूर्णिया, सभी ने सरकार को कहा शुक्रिया - Lockdown

लॉकडाउन के बाद से ही हरियाणा और गुजरात जैसे शहरों में कई बिहारी श्रमिक फंसे हैं. इन सभी को बारी-बारी से स्पेशल ट्रेनों के जरिये राज्य में वापस लाने की कवायद जारी है. रविवार को दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन 2498 मजदूरों के लेकर पूर्णिया जंक्शन पंहुची.

Purnea Junction
Purnea Junction

By

Published : May 10, 2020, 7:54 PM IST

Updated : May 11, 2020, 12:52 PM IST

पूर्णिया: हरियाणा के भिवानी और गुजरात के सूरत से चली दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार को पूर्णिया पहुंची. इन स्पेशल ट्रेनों में 2498 यात्री सवार थे. कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य में वापसी कर रहे यात्रियों का मेडिकल चेकअप करने के बाद सभी को अपने-अपने जिलों की बसों में रवाना किया गया.

2498 श्रमिकों की हुई बिहार वापसी
लॉकडाउन के बाद से ही दूसरे शहरों में कई बिहारी श्रमिक फंसे हैं. इन सभी को बारी-बारी से स्पेशल ट्रेनों के जरिये राज्य में वापस लाने की कवायद जारी है. हरियाणा के भिवानी से चली ट्रेन से 1198 श्रमिक वापस लौटे. वहीं गुजरात के सूरत से स्पेशल ट्रेन पर सवार होकर 1250 यात्री भी बिहार लौटे. पूर्णिया जंक्शन पंहुचे सभी यात्रियों का रजिस्ट्रेशन और थर्मल स्क्रीनिंग की गई. फूड पैकेट के साथ सभी श्रमिकों को सरकार की ओर से मुहैया कराई गई निःशुल्क बसों के जरिए गृह जिले के लिए रवाना किया गया.

देखें रिपोर्ट

श्रमिकों ने सरकार को कहा शुक्रिया
वहीं इस दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखे गए. ट्रेन से उतरे यात्रियों ने प्रशासन का भरपूर सहयोग किया. सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर स्वास्थ्य जांच में सहयोग किया. इस बाबत अभिवादन और इंतजामों से खुश श्रमिकों ने जिला प्रशासन और सरकार का आभार जताया.

Last Updated : May 11, 2020, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details