पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, यहां पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिरप का भंडाफोड़ (Codeine Cough Syrup Smuggling) किया है. दो तस्कर के साथ 100ml की 1590 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप को जब्त किया गया है. यह उपलब्धि पूर्णिया के कसवा पुलिस को मिली है. पुलिस को जानकारी मिली थी एक स्कॉर्पियो गाड़ी से तस्कर फुलवरिया गांव के रेलवे गुमटी के पास किसी पार्टी को डिलीवरी देने जा रहे हैं, जब पुलिस उस स्थान पर पहुंची तो तस्कर गाड़ी लेकर भागने की कोशिश करने लगे और पकड़े गए.
पढ़ें-अररिया: बिना नंबर प्लेट के मिनी ट्रक से 2400 बोतल अवैध कफ सिरप बरामद, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को मिली गुप्त सूचना:बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कस्बा थाना क्षेत्र के फुलवरिया रेलवे गुमटी के पास कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी होने जा रही है. तस्कर यहां किसी पार्टी को डिलीवरी देने आए हुए हैं, जिसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस उस जगह पहुंची गई. पुलिस को देखते ही तस्कर स्कॉर्पियो गाड़ी को लेकर भागने लगे लेकिन पुलिस ने गाड़ी को पकड़ा लिया. इसके बाद अंदर बैठे लोगों की तलाशी ली गई को स्कॉर्पियो गाड़ी में 1590 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप के 100ml को बोतल बरामद किए गएं.
तस्कर के पास से तीन मोबाइल बरामद:वहीं तस्कर के पास से तीन मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किए हैं. दोनों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. किस-किस पार्टी को डिलीवरी देने के लिए वह कस्बा पहुंचा था और किस जगह से कफ सिरप लाया गया है इसका अनुमान लगाया जा रहा है. पकड़े गए तस्कर के द्वारा जो खुलासा होगा उस पर कई लोग की गिरफ्तारी हो सकती है. अभी इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. बता दें कि शराबबंदी के बाद नशा करने के लिए कई लोग कोडीन युक्त कफ सिरप का सेवन करते हैं.