पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसेमें दो लोगों की मौत (Two People Died In Purnea) हो गई. जिले के बायसी थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई. दोनों मां-बेटी अपनी बड़ी बेटी से मिलने एनएच 31 पर चरैया घुसकी टोला गये हुए थे. वहां से अपने भतीजे के साथ बाइक से वापस घर आते समय ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें- औरैया में भीषण सड़क हादसा, 26 घायल, 7 की हालत गंभीर
बड़ी बेटी से मिलकर आ रही मां की मौत:इस हादसे के बारे में मृतक महिला के पति ने बताया कि महिला शिमु होमपो अपनी छोटी बेटी सोनी होम्पो और भतीजे फुलमुनि के साथ अपने घर बीड़ी लवटोली से बाइक से अपनी बड़ी बेटी से मिलने गई थी. बड़ी बेटी का ससुराल बंगाल के दालकोला में स्थित है. वहां से वापस घर लौटने के दौरान चिरैया घुसकी टोला में एनएच 31 पर पीछे से तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई. ट्रक से टक्कर के बाद मां और बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं भतीजा बुरी तरह जख्मी हो गया.
ये भी पढ़ेंःकैमूर: पिकअप चालक की बेरहमी से पिटाई करते पुलिस की वीडियो वायरल
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक और ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. जानकारी मिली कि मृतक सोनी होम्पो की शादी होने वाली थी. वहीं आज घर से मां-बेटी की अर्थी उठी. वहीं घटना के बाद गांव के आसपास के लोगों में मातम का माहौल है. वहीं बायसी थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.