बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में सड़क हादसा: ऑटो चालक समेत एक अन्य युवक की मौत - पूर्णिया में सड़क हादसा

पूर्णिया में एक ऑटो चालक (Auto Driver Died In Purnea) की अज्ञात वाहन से टक्कर होने के बाद मौत हो गई है. वहीं दूसरी घटना में प्रदेश में रह मजदूरी करते हुए व्यक्ति की मौत हो गई. वो 4 दिन पहले अपने घर लौटा था. पढ़ें पूरी खबर...

युवक की सड़क हादसे में मौत
युवक की सड़क हादसे में मौत

By

Published : Jul 30, 2022, 3:01 PM IST

पूर्णिया: बिहार केपूर्णिया में युवक की सड़क हादसे में मौत (Road Accident In purnea) हो गई है. जिले के सरसी थाना क्षेत्र के मदरसा चौक के पास बाइक की टक्कर से व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना में पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र के शीशाबाड़ी के पास घटना हुई. जिसमें अज्ञात वाहन और ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:समस्तीपुर: बोलेरो और ट्रक की टक्कर में 1 की मौत 3 घायल, बोलेरो के उड़े परखच्चे

बाइक से टक्कर लगने पर मौत:पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र (Sarsi police station) में मदरसा चौक के पास बाइक की चपेट में आने से पैदल चल रहे मोहम्मद जुबेर नामक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि मोहम्मद जुबेर दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी का काम करता था. बीते 4 दिन पहले अपने घर लौटा था. घर से निकल बाजार की ओर घूमने जा रहा था. उसी समय मदरसा चौक के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दी जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.


ये भी पढ़ेंःRoad Accident In Gaya: 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों ने वाहनों को फूंका

अज्ञात वाहन के ठोकर लगने से मौत:वहीं दूसरी घटना पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र (Town police station Purnea) के शीशा बाड़ी के पास घटी है, जहां देर रात ऑटो से वापस अपने घर कसबा थाना क्षेत्र के लहसुना गांव लौट रहे मोहम्मद नौशाद की मौत अज्ञात वाहन के ठोकर लगने से हो गयी. घटना के बाद मोहम्मद नौशाद के परिजनों ने बताया कि हर दिन की तरह मोहम्मद नौशाद शाम में ऑटो चलाता था. उसी समय किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया तो वहीं स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details