बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

पूर्णिया में दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, स्थानीयों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

purnea
सड़क हादसा

By

Published : Feb 3, 2020, 5:40 PM IST

पूर्णिया: प्रदेश में तेज रफ्तार वाहनों का कहर जारी है. आए दिन कोई न कोई घटना घटती रहती है. ताजा मामला जिले का है, जहां दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना सदर थाना के हासदा रोड की है, जहां ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. दूसरी घटना रानीपतरा थाना के पास की है, जहां ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई.

ट्रक की चपेट में आने से मौत
पहली घटना सदर थाना के हासदा रोड के पास की है, जहां मृतक बासु घर से खाना खाकर वापस साइकिल से स्कूल जा रहा था. तभी अचानक दूसरी तरफ से आ रही ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. जिसके चलते घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत
वहीं, दूसरी घटना रानीपतरा के पास की है, जहां बाजार से सब्जी खरीद कर वापस लौट रही महिला की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई. इसके बाद स्थानीयों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही ट्रैक्टर को भी कब्जे में लेकर थाने भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details