बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ड्राइविंग सीख रही लड़की ने व्यक्ति को कुचला, तेज रफ्तार ने ली 6 साल के बच्चे की जान

पूर्णिया में ड्राइविंग सीख रही एक लड़की ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति को कुचल डाला, जिससे उनकी इलाज के दौरान मौत (Two people died in purnea) हो गई. वहीं पढ़ाई करके लौट रहे एक बच्चे को बाइक ने ठोकर मार दी. पढ़ें पूरी खबर...

ड्राइविंग सीख रही लड़की ने व्यक्ति को कुचला
ड्राइविंग सीख रही लड़की ने व्यक्ति को कुचला

By

Published : Jul 8, 2022, 1:50 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में अलग-अलग सड़क हादसे (Road Accident In Purnea) में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना पूर्णिया के हॉट थाना क्षेत्र के रणभूमि मैदान के पास घटी, जहां कार की चपेट में आने से एक एग्रीकल्चर रिटायर कर्मी रविंद्र मोहन दास की मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना में बाइक की चपेट में आने के कारण आंगनबाड़ी से पढ़कर लौट रहे एक 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. दोनों मामले में पुलिस की जांच जारी है.

ये भी पढ़ेंःआरा में अपराधियों का कहर: मॉर्निंग वॉक के दौरान महिला को मारी गोली

मॉर्निंग वॉक पर निकले थे बुजुर्गः पहली घटना की जानकारी देते हुए रिटायर कर्मी के बेटे प्रकाश ने बताया रोज की तरह उनके पिता रविंद्र मोहनदास गांधीनगर घर से निकल रणभूमि मैदान में जाते थे. आज ही सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले. लगभग 2 से 3 घंटे बाद पिता के मोबाइल से किसी व्यक्ति ने जानकारी दी कि उनके पिता को कार से ठोकर लग गई है और वह बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. स्थानीय लोग उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही जब प्रकाश अपने कुछ दोस्तों के साथ पिता को देखने अस्पताल पहुंचा तो अस्पताल में वो नहीं मिले.

"पूर्णिया के सभी नर्सिंग होम में खोजबीन की. अंत में एक प्राइवेट नर्सिंग होम के बाहर में स्ट्रेचर पर पिता मृत अवस्था में पाए गए. रंगभूमि मैदान में मॉर्निंग वॉक कर रहे एक व्यक्ति ने घटना के समय की तस्वीर अपने मोबाइल में ली. जिसमें देखा गया कि एक लड़की कार सीख रही है, उसके पिता बगल में बैठे हुए हैं. कार सीखने के दौरान कार की ठोकर लगने से ये घटना घटी है"- प्रकाश कुमार, मृतक का बेटा

तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आया बच्चाःवहीं, दूसरी घटना की जानकारी देते हुए मृत बच्चे के पिता दिलखुश बताते हैं कि उनका 6 वर्षीय बेटा प्रेम राज घर के बगल के आंगनबाड़ी में पढ़ाई करने के लिए निकला था. पढ़ाई कर वापस लौटने के दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने उसे ठोकर मार दी. जिससे उनका बेटा बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने फर्स्ट ऐड कर बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया भेज दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. प्रेम राज का घर अररिया जिला के जमुआ गांव में है.

इन्हें भी पढ़ें- पुलिस गाड़ी रोकने के लिए बोनट पर बैठी महिला, बोली- पति से है तनाव... देवर से करनी है शादी

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, इलाज के दौरान मौत के बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा स्थानीय थाने की पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर मृतक के परिजनों से पूछताछ कर मामले को दर्ज कर लिया. गाड़ी सीखने के दौरान एवं गाड़ी की तेज रफ्तार की वजह से दोनों घटना घटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details