बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में सड़क हादसाः बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर में दादा और पोती की मौत - etv live

पूर्णिया में सड़क हादसे में दो की मौत ( Two People Dead ) हो गयी. रौटा में सड़क हादसा हुआ. इसें दादा और पोती की मौत हो गई. मृतक फारूक बेटी से मिलकर अपनी पोती के साथ वापस अपने घर अमौर के रंगमाटी गांव लौट रहे थे. तभी ट्रैक्टर से आमने-सामने टक्कर हो गई. पढ़ें रिपोर्ट...

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Dec 5, 2021, 4:35 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 7:00 PM IST

पूर्णिया: बिहार में पूर्णिया के रौटा में सड़क हादसा ( Road Accident in Purnea ) हो गया. इसमें दादा और पोती की मौत हो गई. दोनों बाइक से लौट रहे थे तभी बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई. मृतक फारूक अहमद अपनी बेटी से मिलने किशनगंज जिले के कोचाधामन गए थे. वहां से पोती के साथ वापस अपने घर अमौर थाना क्षेत्र के रंगामाटी गांव लौट रहे थे. टक्कर में 6 वर्षीय पोती की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वहीं घायल फारुख की मौत इलाज के दौरान हुई.

यह भी पढ़ें- मुखिया प्रत्याशी की स्टिकर लगी स्कॉर्पियो ने 4 को रौंदा, बाप-बेटी की मौत

'मोहम्मद फारूक अहमद अपनी पोती को लेकर कुछ दिन पूर्व बाइक से अपनी बेटी के घर किशनगंज जिले के कोचाधामन गए हुए थे. रविवार को लौटने के दौरान जैसे पूर्णिया के रौटा थाना क्षेत्र पहुंचे, विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर से आमने-सामने टक्कर हो गई. जिससे बाइक पर बैठी उनकी 6 वर्षीय पोती की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई. फारूक बुरी तरह जख्मी हो गए. स्थानीय लोग इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें फर्स्ट ऐड कर बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया भेज दिया. इलाज के दौरान पूर्णिया में मौत हो गई.'-मो. शफीक अहमद, परिजन

पूर्णिया में सड़क हादसा

घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. एक ही घर से दादा और पोती का जनाजा उठा. वहीं स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें:परीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों को ट्रक ने कुचला, दो की हालत नाजुक, वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 5, 2021, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details