पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में दो सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (Road Accident in Purnea) हो गई. जिले के सदर थाना क्षेत्र के गुलाब बाग NH-31 सड़क पर महज 2 घंटे के अंदर दो जगहों पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. पहली घटना पूर्णिया के गुलाबबाग के दमका चौक के नजदीक घटी. वहीं, दूसरी घटना गुलाबबाग के बरसोनी के समीप घटी. दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-बेतिया: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उप मुखिया के पुत्र को रौंदा, घटनास्थल पर मौत
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत:मिली जानकारी के अनुसारपूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के बरसोंनी और जीरो माइल के बीच एक दुखद सड़क हादसा हुआ. जहां एक कन्टेनर ने एक बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. इस सड़क दुर्घटना में रिंकी मुर्मू की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज पूर्णिया सदर अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया कर रही है.
कंटेनर छोड़कर ड्राइवर फरार:घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतिका रिंकी मुर्मू का भाई करण मुर्मू ने बताया कि वह बाइक से अपने घर कोचागामा अररिया से बरसोनी बुआ के यहां जा रहा था. जिसमें अपने बाइक से बहन, दादी पार्वती हासदा और छह माह की भगनी के साथ जा रहा था. बरसोनी के पास एक कंटेनर ने पीछे से धक्का मार दिया. जिसमें मेरी बहन रिंकी मुर्मू की मौत घटनास्थल पर हो गई. वहीं घटना के कंटेनर छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया.
लोगों ने सड़क किया जाम: दूसरी घटना गुलाबबाग के दमका चौक नहर की है. जहां भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. बताया जा रहा है कि बरहरी पतिलवा निवासी 24 वर्षीय दीपक कुमार सिंह अपने पल्सर बाइक से पूर्णिया से आ रहे थे, रोड के दोनों तरफ गाड़ी खड़ी होने से जगह नहीं मिलने पर वे 6 चक्का ट्रक के नीचे आ जाने पर घटनास्टल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक पे जेसीबी लोड था. दुर्घटना के बाद परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद लोगों ने गुस्से में ट्रक में आग लगा दिया. मौके पर सदर थाना की पुलिस जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर रोड से जाम हटवाया.
ये भी पढ़ें-रोहतास: IDBI बैंक की सहायक प्रबंधक समेत 2 की सड़क हादसे में मौत
ये भी पढ़ें-शादी समारोह से लौट रहे 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों का पुलिस वाहन पर उतरा गुस्सा