बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में आंखों के सामने डूब गया भाई, अलग-अलग जगह डूबने से दो लोगों की मौत

पूर्णिया के अलग-अलग थाना क्षेत्र में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना में नहाने के दौरान एक व्यक्ति की पटवा निकालने के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में डूबने से दो लोगों की मौत
पूर्णिया में डूबने से दो लोगों की मौत

By

Published : Sep 24, 2022, 1:55 PM IST

पूर्णिया: बिहार केपूर्णिया में दो लोगों की डूबने से मौत हो (Two People Died Due to Drowning in Purnea ) गई. दोनों मौत अलग-अलग थाना क्षेत्र की घटना है. पहली घटना पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के बंसी तरौनी गांव की है. यहां दुर्गा मुनि नामक व्यक्ति की मौत नदी से पटवा निकालने के दौरान हो गई. वहां दूसरी घटना पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के इनामा गांव में घटी जहां पिंटू उरांव की मौत नदी में स्नान करने के दौरान हो गई.

ये भी पढ़ेंः पूर्णियाः कोसी नदी में डूबने से किशोर की मौत

आंख के सामने डूब गया भाईः दुर्गा मुनि के भाई विवेक मुनि ने बताया कि दोनों भाई घर से नदी में डाले हुए पटवा को निकालने के लिए गए हुए थे. पटवा निकालने के दौरान उनके भाई का पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया. भाई को अपनी आंखों के सामने डूबता देख विवेक मुनि अपने भाई की जान भी नहीं बचा पाया. घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है या घटना पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के बंसी तरोणी गांव की है.

नहाने के दौरान गई युवक की जानःपूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के इनामां गांव में पिंटू उरांव घर से स्नान करने के लिए गांव के बगल से गुजरने वाली नदी में गया था. स्नान करने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई. खेत में काम कर रहे गांव के लोगों ने पिंटू को डूबता देख उसके परिजन को घटना की जानकारी दी. परिवार वाले जब घटनास्थल पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी. पिंटू उरांव को नदी से बाहर निकाला गया. परिवार वाले उस उसे स्थानीय अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

ये भी पढ़ेंः पूर्णियाः नदी से किशोरी का शव बरामद, 4 दिन पहले ही सिर से उठा था मां का साया

ABOUT THE AUTHOR

...view details