बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में डूबने से दो लोगों की मौत, मृतक में एक महिला और एक पुरुष - Bhawanipur police station area

पूर्णिया के अलग-अलग थाना क्षेत्र में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों जगह पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में डूबने से दो लोगों की मौत
पूर्णिया में डूबने से दो लोगों की मौत

By

Published : Sep 13, 2022, 3:04 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णियामें दो लोगों की मंगलवार को डूबने से मौत हो गई. दोनों ही मौत दो अलग-अलग जगह डूबने से हुई. रुपौली थाना क्षेत्र में डूबने से एक पुरुष और भवानीपुर थाना क्षेत्र में डूबने से एक महिला की मौत हो गई. मरने वाली महिला का नाम निर्मला देवी और पुरुष का नाम शंकर राय है. स्थानीय थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ेंःपूर्णियाः नदी से किशोरी का शव बरामद, 4 दिन पहले ही सिर से उठा था मां का साया

शौच के लिए बाहर गई थी महिलाः मृतका निर्मला देवी के परिजन ने बताया कि वह सुबह-सुबह शौच के लिए गांव के बगल से गुजरने वाली नदी के तरफ गई हुई थी. जब वह काफी देर तक घर वापस नहीं लौटी तो परिजन ने खोजबीन शुरू कर दिया गया. मगर उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया काफी खोजबीन के बाद नदी के धार में महिला का शव मिला. अनुमान लगाया जा रहा है कि पैर फिसल जाने की वजह से यह घटना घटी होगी.

पटवा छुड़ाने गया था मृतकः दूसरी घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन बताते हैं कि शंकर राय पटुआ छुड़ाने के लिए गांव के ही पोखर पर गया था. पैर फिसल जाने की वजह से वह पोखर में जा गिरा. काफी खोजबीन के बाद शंकर राय का शव मिला. शंकर राय का शव पटवा के नीचे दब जाने से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. घटना के बाद दोनों ही परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details