बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल - cylinder blast

जलालगढ़ थाना क्षेत्र के तरोना गांव में गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के दो लोगों की जान चली गई. वहीं, इस घटना में तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

purnia
purnia

By

Published : May 20, 2020, 6:25 PM IST

Updated : May 21, 2020, 10:56 PM IST

पूर्णिया: जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के तरोना गांव में गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में तीन व्यक्ति बुरी तरह झुलस गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.

घटना की जानकारी देते हुए मृतक महिला के भाई ने बताया कि उसकी बहन आरती देवी खाना बनाने के लिए किचन में गई. जैसे ही उसने गैस चूल्हा ऑन किया, घर की बिजली चली गई. इस दौरान मृत आरती देवी गैस का नॉब बंद करना भूल गई और लालटेन जलाने लगी. जैसे ही उसने माचिस जलाया पूरे घर में आग लग गई. आग की लपटों में आरती बुरी तरह झुलस गई. आग लगते ही घर के लोगों में अफरातफरी मच गई. कुछ ही देर में आग के कारण सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटते ही घर के सभी सदस्य आग की चपेट में आ गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

तीन लोगों की हालत नाजुक
वहीं, स्थानीय लोगों ने किसी तरह सभी घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान 30 वर्षीय आरती देवी और 10 वर्षीय मीनाक्षी की मौत हो गयी. वहीं, तीन लोग ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. इसमें एक घायल बच्चे की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, मृत बच्ची मीनाक्षी, मृत महिला आरती देवी की भतीजी थी. वो दो दिन पूर्व ही अपने मामा के घर आई थी.

Last Updated : May 21, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details