पूर्णिया: धमधाहा थाना क्षेत्र के हथियागढ़ा निवासी विजय टुडू और आदित्य राज मुरमू की मौत सड़क हादसेमें हो गई. मृतक अपने बीमार भाई की दवा लेकर बाइक से वापस घर लौट रहा था. तभी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें:बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, बस और कार की टक्कर में मैट्रिक परीक्षा देकर लौट रही 4 छात्रा की मौत
परिजनों में कोहराम
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बेटे ने बताया कि उसके मामा और उसके पिताजी छोटे बीमार चाचा की दवा लाने के लिए बाइक से बाजार गए हुए थे. दवा लेकर जब वापस घर लौट रहे थे तो, विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी जैसे ही घरवालों को मिली, तो घर में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें:कटिहारः ट्रक और ऑटो ट्रक की टक्कर में 5 की दर्दनाक मौत, 5 घायल
ट्रक ड्राइवर फरार
मृतक के परिजन का कहना है कि ट्रक इतनी तेज रफ्तार में थी कि कई और लोगों की जान जा सकती थी. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया है. वहीं बीमार भाई की भी स्थिति नाजुक बनी हुई है.