बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea News: वाहन चेकिंग के दौरान दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, एक पिस्टल बरामद - Two Miscreants Arrested In Purnea

पूर्णिया में पिस्टल के साथ दो बदमाश गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. घटना जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र की है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

पूर्णिया में पिस्टल के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
पूर्णिया में पिस्टल के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Apr 19, 2023, 8:05 PM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में पुलिस को समय बड़ी सफलता मिली, जब दो शातिर अपराधी को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया (Two Miscreants Arrested In Purnea). दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी पूर्णिया के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पैक्स गोदाम भिखना गांव के समीप हुई. गिरफ्तार अपराधी का नाम नीतीश कुमार और धीरज कुमार है. दोनों बाइक से सवार होकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे.

ये भी पढ़ें- नालंदा: पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ दो बदमाश को किया गिरफ्तार

वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता: पूर्णिया पुलिस इन दिनों अपराधियों पर नकेल कसने के लिए समय-समय पर वाहन चेकिंग कर रही है. पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद का सख्त निर्देश है कि आपराधिक गतिविधि देखने पर उस पर कार्रवाई की जाए. बुधवार को उसी कड़ी में पूर्णिया के अकबरपुर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पैक्स गोदाम भिखना गांव के समीप दो मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, इसके दोनों बाइक लेकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर दोनों बाइक सवार युवक को पकड़ लिया.

पिस्टल के साथ दो युवक गिरफ्तार: पुलिस ने जब दोनों युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए युवक का नाम नीतीश कुमार और धीरज कुमार है. अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में थे. फिलहाल पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है. अब देखना यह है कि पूछताछ के बाद युवक पुलिस के समक्ष क्या बयान देता है. पुलिसिया जांच के बाद जो बात सामने आती है, उसमें इस तरह के पकड़े गए युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details