पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में शराब तस्करी का मामला सामने आया है. शराबबंदी के बाद भी तस्कर नए नए तरीके अपना कर बिहार में शराब की तस्करी कर रहे हैं. आए दिन पुलिस शराब के साथ साथ तस्करों को गिरफ्तार (Two liquor smugglers arrested in Purnia) कर रही है, लेकिन तस्करों में पुलिस का खौफ नहीं है. ताजा मामला जिले के दालकोला चेकपोस्ट का है, जहां पुलिस ने शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ेंःJamui News: शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी हादसे का शिकार, जख्मी हालत में भी खदेड़कर पकड़ा
दालकोला चेकपोस्ट पर कार्रवाईः पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के दालकोला चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान की. चेकिंग के दौरान ऑटो के निचले हिस्से में बॉक्स बनाया गया था, जिसमें शराब छिपाकर तस्करी की जा रही थी. जब्त ऑटो से शराब की 82 बोतलें बरामद हुईं. शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने ऑटो सवार दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान विपिन कुमार शर्मा और रोहित कुमार शर्मा के रूप में हुई है.
ऑटो में बनाया था बॉक्सः बतौ पुलिस बंगाल से पूर्णिया शराब की तस्करी की जा रही थी. दालकोला चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान ऑटो पर सवार दो ऑटो ड्राइवर को संदिग्ध हरकत करते पाया गया. पुलिस को शक हुआ तो तलाशी ली गई. पुलिस की सख्ती पर ऑटो ड्राइवर ने शराब तस्करी का राज खोला. पुछताछ में ऑटो ड्राइवर ने बताया कि उन्होंने सिलेंडर गैस की मदद से ऑटो में एक बॉक्स बनवाया था. पैसेंजर्स की आड़ में ही ऑटो ड्राइवर शराब की तस्करी कर रहे थे. दोनों शातिर ऑटो ड्राइवर को शराब की तस्करी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.