बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea News: पंजाब की कंपनी में हुआ विस्फोट, पूर्णिया के 2 मजदूर की मौत एक घायल - Bihari laborers died in Punjab

बिहार के पूर्णिया के दो मजदूरों की पंजाब में मौत (Two Laborers of Purnea Died) हो गई है. पंजाब की कंपनी में विस्फोट की वजह से ये घटना सामने आई है. घटना की खबर मिलते ही मृतक के पुरिवार में कोहराम मच गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पंजाब में पूर्णिया के दो मजदूर की मौत
पंजाब में पूर्णिया के दो मजदूर की मौत

By

Published : Mar 14, 2023, 9:57 AM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के तीन मजदूर पंजाब में हादसे का शिकार हो गए हैं. पंजाब के गोविंदपुर में एक कंपनी में अचानक हुए विस्फोट की चपेट में आने से पूर्णिया के 2 मजदूर की मौत हो गई वहीं एक मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गया है. मृतक की पहचान रुपौली थाना क्षेत्र के टीकापट्टी पांचू टोला निवासी चंदन शर्मा के रूप में हुई है. वहीं दूसरे मृतक का नाम मोधी मंडल है. जैसे ही इनके मौत की खबर मिली, पूरे इलाके में मातम छा गया. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

पढ़ें-उत्तराखंड में ट्रेन की चपेट में आने से पूर्णिया के रहने वाले मजदूर की मौत


पूर्णिया के दर्जनों मजदूर पंजाब में कर रहे मजदूरी:घटना की जानकारी हादसे में झुलसे मनजीत मंडल की पत्नी अलका देवी ने फोन से परिजनों को दी. बताया जा रहा है कि पूर्णिया के रूपौली थाना क्षेत्र के दर्जनों मजदूर पंजाब में मजदूरी करते हैं. मृतक चंद्र शर्मा के पिता मंत्र लाल मंडल को जैसे ही पुत्र की मौत की जानकारी मिली परिजनों पर कहर टूट पड़ा. चंदन अपने परिवार का इकलौता पुत्र था जो प्रदेश में मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था.

बेटे के शव के आने का इंतजार:घटना की जानकारी मिलते हैं इलाके के लोग मृतक के घर पहुंच कर परिवार वाले को सांतवना देते दिखे. वहीं मृतक मोधी मंडल के भाई भी उसी फैक्ट्री में काम करते थे जिनका दूसरा शिफ्ट था, जिस वजह से वो घर पर ही थे. अगर साथ में दोनों की ड्यूटी होती तो परिवार वालों का कोई सहारा नहीं बचता और एक ही आंगन से दो भाई का अर्थी उठती. घटना के बाद से मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन अपने बेटे के शव के आने का इंतजार कर रहे हैं. विस्फोट किस वजह से हुई है इसका अभी कुछ पता नहीं चल सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details