पूर्णियाः जिले में अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना सरसी थाना के वहुरा गांव के पास घटी, जबकि दूसरी घटना वायसी थाना के मुरादपुर के पास की है. घटना के बाद मृतक के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत
पहली घटना पूर्णिया के खुश्कीबाग की है. जहां घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि उनके भाई राजीव होली पर्व मनाने अपने घर खुश्कीबाग से अपने ससुराल सरसी थाना के जियनगंज बाइक से जा रहा थे. जैसे ही वह मुरादपुर चौक के पास पहुंचे, किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.
जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी. मृतक की पत्नी बच्चों के साथ पहले ही मायके चली गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.