बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः एक ही परिवार के दो घर जलकर राख, लाखों का नुकसान - शॉर्ट सर्किट से लगी आग

बलिया गांव में आग लगने से एक ही परिवार के दो घर जलकर राख हो गए. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग

By

Published : Dec 25, 2020, 3:06 PM IST

पूर्णियाः जिले के रुपौली विधानसभा क्षेत्र के बसमानपूर चिंतामणि उस्कावरी पंचायत के बलिया गांव में आग लगने से एक ही परिवार के दो घर जलकर राख हो गए. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. पीड़ित परिवार का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग

पीड़ित परिवार के सदस्य शुभम कुमार सिंह ने बताया कि अचानक घर में आग लग गई. जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटें काफी तेज हो गईं थी. पानी का भी इस्तेमाल करना उचित नहीं समझा जा रहा था. आग बुझाने का अन्य कोई साधन न होने के कारण आग की लपटें काफी तेज हो गई. घर का सारा समान जलकर राख हो गया.

ये भी पढ़ें-पटना: पहली बार NDA के दबाव में दिख रहे नीतीश, नहीं ले रहे बड़े फैसले!

सरकारी सहायता जल्द मुहैया होगी

पीड़ित परिवार भवानीपुर अंचल कार्यालय में सरकार से जीवन यापन के लिए मदद मांगा है. भवानीपुर अंचल अधिकारी रिजवान आलम ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिली है. संबंधित हल्का कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आते ही सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details