पूर्णिया:सीमांचल के एम्स के नाम से मशहूर सदर अस्पताल ने एक बार फिर सूबे के तमाम सरकारी अस्पतालों को बेहतर सुविधा और सेवाओं के मामले में पीछे छोड़ते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से दिए जाने वाला 'लक्ष्य' सर्टिफिकेट अपने नाम कर लिया है. इस साल लक्ष्य सर्टिफिकेट हासिल करने वालों में पूर्णिया और बांका शामिल है. लिहाजा पूर्णिया को जहां लक्ष्य के दो तो वहीं बांका को लक्ष्य का एक सर्टिफिकेट मिला है.
पिछले साल भी मिला था सर्टिफिकेट
बता दें स्वास्थ्य जगत में बेहतर सेवा और सुविधा के लिए दिए जाने वाले लक्ष्य सर्टिफिकेट को पिछले साल भी पूर्णिया सदर अस्पताल ने अपने नाम किया था. लिहाजा केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पूर्णिया सदर अस्पताल के लेबर रूम को लक्ष्य सर्टिफाइड घोषित कर वार्ड के विकास के लिए 3 लाख रुपये दिए गए थे.
लक्ष्य के दो सर्टिफिकेट पूर्णिया को तो वहीं लक्ष्य का एक सर्टिफिकेट बांका को मिला है. हालांकि सबसे खास बात यह रही कि इस बार पूर्णिया सदर अस्पताल के साथ ही बनमनखी अनुमंडल अस्पताल को भी लक्ष्य सर्टिफाइड घोषित किया गया है.
8 मानक होते हैं शामिल
91 अंकों के साथ पूर्णिया सदर अस्पताल के मेटरनिटी ऑपरेशन थिएटर को प्लैटिनम अवार्ड मिलने पर 3 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं 88 अंक अर्जित करने वाले बनमनखी अनुमंडल अस्पताल को इसके तहत 2 लाख का प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से जारी किया जाने वाला लक्ष्य सर्टिफिकेट किसी जिले में मौजूद स्वास्थ्य महकमे के विभिन्न सेवाओं और सुविधाओं के निरीक्षण और अन्वेषण के बाद दी जाती है. जिसके तहत 8 मानक शामिल होते हैं. इनमें सर्विस प्रोविजन ,रोगी के अधिकार, इनफेक्शन कंट्रोल, इंफ्रास्ट्रक्चर स्पोर्ट, सपोर्ट सर्विस निरीक्षण और रखरखाव, गुणवत्ता प्रबंधन, आउटकम इंडिकेटर जैसे मानकों का अवलोकन किया जाता है.