पूर्णिया: जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से 2 बच्चियों की मौत हो गई. घर जाने के दौरान बाढ़ के पानी में पैर फिसल जाने से दोनों बच्चे गहरे पानी में डूब गए. दोनों बच्चे अमौर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 बहादुरपुर गांव निवासी बताए गए हैं.
पूर्णिया: बाढ़ के पानी में डूबने से दो बच्चियों की हुई मौत - पूर्णिया
जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से 2 बच्चियों की मौत हो गई. घर जाने के दौरान बाढ़ के पानी में पैर फिसल जाने से दोनों बच्चे गहरे पानी में डूब गए.
इस सबंध में वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद नाजिम ने बताया कि दोनों बच्चियां सड़क पार कर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान बाढ़ के पानी में पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबकर उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने दोनों बच्चे को पानी से बाहर निकाला और रेफरल अस्पताल अमौर लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने बच्चियों को मृत घोषित कर दिया.
बहादुरपुर गांव की थी दोनों बच्चियां
मृतक बच्चियों की पहचान बहादुरपुर गांव निवासी जाकिर की 7 वर्षीय पुत्री फरहत और अहमद 9 वर्षीय पुत्री आमना के रुप में की गई है. घटना की सूचना वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद नाजिम ने अंचलाधिकारी अमौर और थानाध्यक्ष अमौर को दे दिया है.