पूर्णिया: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में डूबने से दो की मौत हो गई. पहली घटना पूर्णिया के मीरगंज थाना क्षेत्र के संझा घाट की है. जहां 13 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र के मदरिया पुल में घटी. जहां 22 वर्षीय युवक की डूबने से जान चली गई.
पूर्णिया: अलग-अलग इलाकों में डूबने से दो की मौत - पूर्णिया न्यूज
पूर्णिया के मीरगंज और बायसी थाना क्षेत्र में डूबने के कारण दो व्यक्तियों की मौत हो गई है. घटना के बाद से इलाके में मातम का माहौल है.
पहला मामला
घटना की जानकारी देते हुए 13 वर्षीय मृतक निर्णय कुमार के परिजन ने बताया कि निर्णय अपने घर से शौच करने के लिए नदी किनारे गया हुआ था. अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरा. साथ में गए बच्चे ने घटना की जानकारी गांव पहुंच मृतक के परिजन को दी. परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर काफी खोजबीन की. जिसके बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया. मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
दूसरा मामला
वहीं, दूसरी घटना पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र के मदरिया पुल के पास घटी घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि 22 वर्षीय मदरिया पुल पर टहल रहा था. अचानक वह नदी में जा गिरा. बगल में गांव के ही बच्चे टहल रहे थे. जैसे ही उन्होंने अक्षय को नदी में गिरते देखा तो गांव पहुंचकर इस बात की जानकारी उसके परिजन को दी. परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकाला.