बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में ट्रक और बाइक की टक्कर में दो की मौत, परिजनों में कोहराम - पूर्णिया सड़क हादसे में मौत

पूर्णिया में ट्रक और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सरसी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.

road accident in purnea
road accident in purnea

By

Published : Mar 1, 2021, 8:08 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 9:15 PM IST

पूर्णिया:सरसी थाना क्षेत्र के रानीगंज मार्ग पर ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्करहोने से बाइक सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई. ट्रक पर बालू लोड था. तेज रफ्तार होने की वजह से ट्रक पलट गया. पलटते ही ट्रक में आग भी लग गई. जिससे बाइक सवार ट्रक के नीचे दब गया.

ये भी पढ़ें:रफ्तार का कहर: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, एक की मौत, 2 घायल

आमने-सामने की हुई टक्कर
बताया जा रहा है कि बालू से लदा ट्रक अररिया जिले के रानीगंज की ओर जा रहा था. सरसी से कुछ दूर रानीगंज मार्ग पर रानीगंज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार की बाइक और बालू से लदे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिससे दो बाइक सवार की मौत ट्रक के नीचे दब जाने से हो गई.

ये भी पढ़ें:बेगूसराय: तेज रफ्तार ने बस ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक पर सवार महिला की मौत

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि अगल-बगल के गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. बाइक पर पूर्णिया का नंबर अंकित है. वहीं दोनों बाइक सवार ट्रक के नीचे दबे हुए हैं. जिससे उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सरसी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. अब या तो गाड़ी नंबर से मृतक की पहचान हो पाएगी या फिर पुलिस द्वारा जेसीबी से ट्रक को हटाने के बाद मृतक की पहचान हो पाएगी.

Last Updated : Mar 1, 2021, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details