बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर बैंककर्मी - बैंककर्मी अजय कुमार

बैंककर्मी अजय कुमार ने बताया कि हमलोगों की मांगों को सरकार की ओर से हमेशा अनदेखा कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि यदि इसबार सरकार हमलोगों की मांगों को पूरा नहीं करती है, तो आने वाले दिनों में अनिश्चित हड़ताल किया जाएगा.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Jan 31, 2020, 2:34 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 2:48 PM IST

पूर्णियाः जिले में शुक्रवार की सुबह से सभी बैंकों में ताला बंद पड़ा है. बैंककर्मी अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं. बैंककर्मियों का कहना है कि हर बार सरकार की ओर से सिर्फ आश्वासन दिया जाता है, मांगों को पूरा नहीं किया जाता है. ऐसे में जिन ग्रामीणों को बैंक बंदी की जानकारी नही थी, उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

क्या है इनकी मांगे?

  • शीघ्र वेतन वृद्धी
  • सप्ताह में 5 दिन काम
  • पेंशन की मांग
  • पारिवारिक पेंशन में सुधार

जैसी कई मांगों को लेकर बैंककर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

मांगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चित हड़ताल
हड़ताल पर आए कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बैंककर्मी अजय कुमार ने बताया कि हमलोगों की मांगों को सरकार की ओर से हमेशा अनदेखा कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि यदि इसबार सरकार हमलोगों की मांगों को पूरा नहीं करती है, तो आने वाले दिनों में 1 अप्रैल से सभी बैंक अनिश्चित हड़ताल पर जाएंगे.

Last Updated : Jan 31, 2020, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details