पूर्णिया:जिले के कला भवन प्रांगण में दो दिवसीय युवा महोत्सव की शुरुआत हो गई है. इस कार्यक्रम का आयोजन कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से किया गया है. कार्यक्रम के पहले दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. जिसमें युवा प्रतिभाओं ने कत्थक और भरतनाट्यम जैसी प्रस्तुतियां दी.
पूर्णिया: दो दिवसीय युवा महोत्सव की रंगारंग शुरुआत, युवा कलाकारों ने बांधा समा - Purnia Youth Festival
दो दिनों तक चलने वाले इस युवा उत्सव में कला भवन प्रांगण में अलग-अलग थीम पर स्कूल -कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई गई हैं.
दो दिनों तक चलने वाले इस युवा उत्सव में कला भवन प्रांगण में अलग-अलग थीम पर स्कूल -कॉलेज की छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई गई है. जिसकी बारीक कारीगरी और सुंदरता यहां आने वाले सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है. साथ ही यहां लगे प्रदर्शनियों में प्लास्टिक से होने वाले खतरे को बताती एक प्रदर्शनी के तरफ सभी का ध्यान आकर्षित करती है. वहीं, इस प्रदर्शनी को बनाने वाले पूर्णिया कॉलेज के छात्र पंकज कुमार ने बताया कि वह इस प्रदर्शनी के माध्यम से बताना चाहता है कि प्लास्टिक से पर्यावरण और जीव जंतुओं को कितना नुकसान हो सकता है.
अपर समाहर्ता ने बच्चों को दी भविष्य की बाधाई
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और अपर समाहर्ता मो. तारिक इकबाल ने ईटीवी भारत से कहा कि इस तरह का आयोजन जिले की प्रतिभावान कलाकारों को निखारने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. यहां से निखरे हुए कलाकारों का चयन राज्य और देश स्तर पर हो यही हमारी कामना है.