बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: दो कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ्य होकर लौटे घर, रामबाग और जलालगढ़ होंगे कंटेनमेंट मुक्त - सिविल सर्जन मधुसूदन प्रसाद

पॉलिटेक्निक चौक स्थित होटल संजय ज्योति में दोनों युवक पिछले 23 दिनों से क्वॉरेंटाईन थे. पूरी तरह स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज होने वाले दोनों युवकों को सिविल सर्जन मधुसूदन प्रसाद ने कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट प्रदान किया. इसी के साथ जिले में कोरोना एक्टिव केस अब 26 बचे हैं.

purnea
purnea

By

Published : May 17, 2020, 7:29 PM IST

पूर्णिया: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को जिले के लिए थोड़ी राहत भरी खबर आई. जहां, कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य होकर घर लौट गए. इसमें एक युवक शहर के रामबाग इलाके का है, जबकि दूसरा जलालगढ़ का है जिसे कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. इस दौरान दोनों युवकों को डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ ने ताली बजाकर हौसला अफजाई करते हुए विदा किया.

स्वस्थ्य होकर घर लौट रहे मरीज

सिविल सर्जन मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि दिल्ली के आजादपुर मंडी से ट्रक में छिपकर रामबाग इलाके के लोग आए. कोरोना पॉजिटिव को होटल संजय ज्योति में क्वॉरेंटाईन रखा गया. 23 दिनों की इस अवधि में 5 टेस्ट किए गए. नियमों के मुताबिक आखिरी दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद रामबाग और जलालगढ़ के दोनों युवक पूरी तरह फिट पाये गए. दोनों को घर भेजा गया है. 7 दिनों के लिए दोनों होम क्वॉरेंटाईन में रहेंगे. इसके साथ ही रामबाग को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया गया गया है जबकि जलालगढ़ को कंटेनमेंट जोन से बाहर रखने का फैसला जिलाधिकारी करेंगे.

सिविल सर्जन मधुसूदन प्रसाद

सरकार और प्रशासन को कहा- शुक्रिया
स्वस्थ्य होकर घर लौट रहे मरीजों ने कहा कि इन 23 दिनों की अवधि में सभी सुविधाएं दी गई जिसे कभी भूल नहीं सकते. इस दौरान नियमित जांच, संतुलित भोजन के अलावा योग व मनोरंजन के साधन के लिए टीवी की सुविधा मिली. जिससे वक्त कब गुजरा इसका अहसास ही नहीं हुआ. वहीं, होटल से निकलने के समय स्वागत की गई जो उनके जीवन में बेहद खास बन गया है. इसके लिए सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details