पूर्णिया:जिले में तेज रफ्तार (Purnia Road Accident) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग काठपुल के समीप का है. यहां अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से दो बच्चे की मौत (Children Death) हो गई. जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. जिसका इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें -Gaya Road Accident: अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरी कार, RWD के पदाधिकारी की हुई मौत
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को मौके पर पकड़ लिया है और इसकी घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया है. वहीं, मृतक बच्चों की पहचान कस्बा थाना क्षेत्र के फतेहपुर का रहने वाला सूरज और कैलाश के रूप में हुई है. वहीं, गंभीर रूप से घायल बच्चों की पहचान गोलू और लड्डू के रूप में हुई है.
घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया बैठे बच्चों को ट्रक ने रौंदा
घटना के संबंध में मतृक बच्चे के पिता संजय ऋषि ने बताया कि उनका बच्चा गांव के चार बच्चों के साथ रोज की तरह घर से गाय चराने निकला था. इस दौरान बच्चे काठपुल पर बैठे थे, तभी गुलाब बाग की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बच्चों को रौंदता हुआ निकल गया.
चालक और खलासी हिरासत में
घायल बच्चे के पिता नीतीश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने ट्रक का पीछा कर ट्रक चालक और खलासी को पड़ लिया और इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक और खलासी को हिरासत में लिया.
यह भी पढ़ें -मुजफ्फरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और बस की टक्कर में 4 की मौत, 15 घायल
बता दें कि हादसे में एक बच्चे ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वही दूसरा बच्चा अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई. जबकि दो बच्चों को गंभीर हालत में पूर्णिया के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.