पूर्णिया: जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र के गंगोली गांव में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों की उम्र लगभग 12 साल बतायी जा रही है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है. वहीं स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
खेलने के दौरान मौत
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के चाचा ने बताया कि उनका भतीजा पोखर के बगल में खेल रहा था. अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. जब उसने वहां से छिपने के लिए भागने की कोशिश की, तो उसका पैर फिसल गया. जिससे वह पोखर में जा गिरा.
ग्रामीणों ने निकाला शव
मृतक के चाचा ने बताया कि उसे गिरता देख साथ में खेल रहे दूसरे बच्चे ने उसका हाथ पकड़ कर बचाने की कोशिश की, लेकिन बचाने के बजाय वह भी पोखर में जा गिरा. जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई. इस बात की जानकारी जैसे ही अगल-बगल के लोगों को मिली, तो लोगों ने पोखर में से दोनों बच्चे का शव बाहर निकाला.
गांव में पसरा मातम
घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने थाने को दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया है, वहीं घटना के बाद गांव में मातम पसरा है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.