बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: वज्रपात से 2 मासूमों की मौत, बकरी चराने गए थे बच्चे

पूर्णिया के ज्ञानगंज गांव में दो बच्चे घर से थोड़ी दूर बकरी चराने खेत में गए हुए थे. आसमान में अचानक बिजली चमकी और दोनों मासूमों पर कहर बनकर गिर पड़ी. बिजली गिरते ही घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.

वज्रपात ने ली दो मासूम की जान

By

Published : Sep 22, 2019, 3:19 PM IST

पूर्णिया:जिले के सरसी थाने के ज्ञानगंज गांव में वज्रपात से दो मासूमों की मौत हो गई. दोनों बच्चे घर से थोड़ी दूर बकरी चराने खेत में गए हुए थे. अचानक मौसम में बदलाव हुआ और बारिश होने लगी. दोनों बच्चे वहां से भाग पाते तब तक उनके ऊपर बिजली गिर गई. बिजली गिरते ही बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई.

वज्रपात ने ली दो मासूमों की जान
मृतक नीतीश की उम्र12 साल है जबकि मंजीत की उम्र 15 साल है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
परिजन

वज्रपात के हुए शिकार
मृतक के परिजनों ने का कहना है कि नीतीश और मंजीत पड़ोसी हैं. रोज की तरह घर से बकरी चराने गांव के खेत में गए हुए थे. अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदला और देखते ही देखते बारिश होने लगी. दोनों बच्चे बारिश का मजा ले रहे थे, तभी आसमान में बिजली चमकी और दोनों मासूमों पर कहर बनकर गिर पड़ी. बिजली गिरते ही घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. खेत में काम कर रहे लोगों की निगाह जब बच्चों पर पड़ी तो दौड़कर बच्चों को स्थानीय अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

घनश्याम शर्मा, सिपाही

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया जाएगा. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों बच्चों की मौत के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details