पूर्णिया: चंपानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर कोहरा गांव में जमीन विवाद को लेकर धारदार हथियार से हमला किया गया. इस हमले में दो सगे भाई बुरी तरीके से घायल हो गए हैं. इन घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
जमीन विवाद को लेकर हमला
इस घटना की जानकारी देते हुए घायल प्रकाश मेहता ने बताया कि वे दोनों भाई अपने खेत में काम कर रहे थे. पड़ोसी से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस विवाद को लेकर पड़ोसी ने कुछ अपराधियों के साथ खेत पहुंचकर प्रकाश मेहता और उसके भाई पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में दोनों भाई बुरी तरीके से जख्मी हो गए.