बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: बहन से मिलने ससुराल जा रहे भाईयों की बाइक ट्रक से टकराई, दोनों घायल - बायसी थाना क्षेत्र

बायसी थाना क्षेत्र की है. जहां बुधवार को 2 भाई मिथुन और मुन्ना बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के ससुराल किशनगंज उससे मिलने जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया. जिसके बाद मिथुन और मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गये.

purnia
purnia

By

Published : Dec 5, 2019, 1:04 PM IST

पूर्णिया:जिले में बाइक सवार 2 लोग ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनमें से एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

ट्रक की चपेट में आने से 2 भाई घायल
दरअसल, पूरी घटना जिले के बायसी थाना क्षेत्र की है. जहां बुधवार को 2 भाई मिथुन और मुन्ना बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के ससुराल किशनगंज उससे मिलने जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया. जिसके बाद मिथुन और मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गये.

ट्रक की चपेट में आने से दो भाई घायल

एक की हालत नाजुक
मुन्ना ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें ट्रक के नीचे से निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि ट्रक ड्राइवर घटना के बाद फरार हो गया. अस्पताल में डॉक्टरों का कहना है कि मिथुन की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसके बाद मिथुन के बेहतर इलाज के लिए उसे सिल्लीगुड़ी रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details