पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में नहर में डूबने से दो सगे भाई की मौत (Two Brothers Died in Purnea ) हो गई. घटना जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के धरहर जमुनिया गांव की है. सुबह में दोनों भाई अमन (4) और आकाश (8) घर के पास नहर किनारे खेल रहे थे. तभी छोटे भाई अमन का चप्पल पानी में चला गया. चप्पल को निकालने के अमन जैसे ही पानी में उतरा वह नहर में डूबने लगा. इसके बाद अमन को डूबते हुए देख बड़ा भाई आकाश भी नहर में कूद गया. इस दौरान दोनों की मौत हो (Two Brothers Drown in Canal ) गई. हादसे के बाद गांव में मातम छाया हुआ है.
ये भी पढ़ें: नए साल में JDU के सभी विधायकों से मिले ललन सिंह, संगठन की मजबूती के लिए दिया टास्क
घटना की जानकारी देते हुए मृत बच्चे के फूफा गोपाल उरांव ने कहा कि दोनों बच्चे आज सुबह में घर के पास खेल रहे थे. तभी पास के नहर में उनका चप्पल चला गया. उसे निकालने के दौरान दोनों सगे भाई की मौत हो गई. मृत बच्चों के पिता प्रभु उड़ाव दूसरे राज्य में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. अमन और आकाश की मौत की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ घर पर उमड़ पड़ी. बच्चों की मां के हालात को देखकर लोगों की आंखें भी नम हो गई.