पूर्णियाः कृत्यानंद नगर थाना क्षेत्र के परोरा गांव के पास बाइक और ट्रक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई. दोनों सगे भाई हैं. दोनों अपने पैतृक गांव पूर्णिया के परसाघाट से अपने घर नेवालाल चौक आ रहे थे. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है
मौके पर ही दोनों भाईयों की मौत
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि दोनों भाई अपनी बाइक पर सवार होकर पूर्णिया के नेवालाल चौक स्थित अपने आवास पर आ रहा था. जैसे ही वो लोग कृत्यानंद नगर थाना के परोरा गांव के पास पहुंचे, विपरीत दिशा में तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.