पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यार्थी चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक दरभंगा जिले के बेनीपट्टी निवासी पप्पू साहनी और विनोद यादव थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटनास्थल पर ही दोनों की हुई मौत
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के ससुर ने बताया कि पप्पू साहनी दरभंगा जिले के बेनीपट्टी का रहने वाला था. वह बाइक से अपने दोस्त विनोद यादव के साथ ससुराल कटिहार जिले के कोढा गांव जा रहा था. जैसे ही वो पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के विद्यार्थी चौक के पास पहुंचा विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी.