बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार की मौत, परिवार से मिलने आ रहा था मृतक - Two bike riders died

मृतक के ससुर ने बताया कि पप्पू साहनी दरभंगा जिले के बेनीपट्टी का रहने वाला था. वह बाइक से अपने दोस्त विनोद यादव के साथ ससुराल कटिहार जिले के कोढा गांव जा रहा था. जैसे ही वो पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के विद्यार्थी चौक के पास पहुंचा विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

दो बाइक सवार की हुई मौत
दो बाइक सवार की हुई मौत

By

Published : Sep 19, 2020, 6:49 PM IST

पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यार्थी चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक दरभंगा जिले के बेनीपट्टी निवासी पप्पू साहनी और विनोद यादव थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटनास्थल पर ही दोनों की हुई मौत
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के ससुर ने बताया कि पप्पू साहनी दरभंगा जिले के बेनीपट्टी का रहने वाला था. वह बाइक से अपने दोस्त विनोद यादव के साथ ससुराल कटिहार जिले के कोढा गांव जा रहा था. जैसे ही वो पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के विद्यार्थी चौक के पास पहुंचा विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी.

दो बाइक सवार की हुई मौत

जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया. आगे उन्होंने बताया कि पप्पू अपने परिवार वाले से घर से निकलते ही लगातार संपर्क करता रहा था. लेकिन अंत में पप्पू के मोबाइल से घटनास्थल से स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी ससुराल वालों को दी.

10 दिन पहले पप्पू बना था बाप
बताया जाता है कि पप्पू पंजाब में काम करता था और 10 दिन पूर्व पप्पू को बेटा हुआ था. उसी बेटे से मिलने पप्पू ससुराल आ रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details