पूर्णिया: जिले के कसवा थाना क्षेत्र में कोशी कॉलोनी के पास घने कोहरे की वजह से दो बाइक सवारों की टक्कर हो गई. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक की गंभीर हालत देखते हुये डॉक्टर ने सिलीगुड़ी रेफर कर दिया.
पूर्णिया: घने कोहरे में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत - मृतक गफ्फार
मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक गफ्फार बाजार से बाइक पर घर वापस लौट रहा था. इसी बीच कोसी कॉलोनी के पास फारबिसगंज की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने सीधी टक्कर मार दी.
रो-रोकर परिजनों का हुआ बुरा हाल
इन दिनों घने कोहरे के कारण आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. कोहरे के कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. वहीं, तेज रफ्तार भी इन हादसों का कारण बन रहा है. जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम गफ्फार था और उसके घर से 500 मीटर की दूरी पर ही उसकी मौत हुई.
बाइक ने मारी टक्कर
घरवालों ने बताया कि युवक घर में सबसे छोटा था और अपने पिता के किराने की दुकान पर उनका सहयोग करता था. दुकान से घर वापस लौटने के क्रम में ही ये घटना हुई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.