बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में दो युवक की मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम - Road Accident In Purnea

पूर्णिया सड़क हादसे में मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने रात के समय में दो बाइक सवार युवकों को कुचल (Purnea Road Accident ) दिया है. जिससे दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क को जाम कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में सड़क हादसा
पूर्णिया में सड़क हादसा

By

Published : Nov 29, 2022, 10:10 AM IST

पूर्णिया: बिहार केपूर्णिया में सड़क हादसा (Road Accident In Purnea) हुआ है. नगर थाना क्षेत्र के बनियापट्टी में रोसका NH-107 पर सरसी दिशा की ओर जा रहे थे. उसी समय पोखर के पास बीती देर रात मिट्टी लदे ट्रैक्टर और बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमें दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के लाश को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी है.



यह भी पढ़ेंःनवगछिया में हाईवा ने कार और ऑटो को मारी टक्कर, 2 की मौत, 6 गंभीर

बाइक सवार दो युवकों को कुचला: यह मामला बनियापट्टी चौक रोसका का है. जहां पोखर के पास मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने मोटर साइकिल सवार दो युवक को कुचल दिया जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान भोकराहा बिठनौली पूरब निवासी वार्ड सं 02 और 03 निवासी मो. जावेद और मो. हकीम के रूप में हुई है. मामले में मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक मोटरसाइकिल से सवार होकर सरसी की ओर जा रहा था. उसी समय विपरीत दिशा से आ रही मिट्टी लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को सीधी टक्कर मार दी.

बताया जाता है मिट्टी लदे ट्रैक्टर को किसी ईंट-भट्ठा के लिए ढोया जा रहा था. वहीं ट्रैक्टर में नम्बर प्लेट के साथ ही लाइट भी नहीं लगा हुआ था. इस बात की खबर मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों ने NH-107 मुख्य सड़क को करीब 2 घंटे तक बाधित रखा. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

यह भी पढ़ेंःबेगूसराय में बड़ा हादसाः मटकोर पूजा के लिए डीजे पर थिरकते हुए जा रहे थे लोग, बस ने रौंदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details