पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सौरव सिंह हत्याकांड का उद्भेदन (Saurav Singh Murder Case) किया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.
यह भी पढ़ें -नवगछिया में गेटमैन ने नहीं खोला रेलवे फाटक तो अपराधियों ने गोलियों से भूना
बता दें कि पूर्णिया पुलिस को 15 नवंबर को सदर थाना क्षेत्र के सौरा नदी में एक युवक का तैरता हुआ शव मिला था. इसकी पहचान पूर्णिया रेलवे जंक्शन के पास रहने वाले सौरभ सिंह के रूप में हुई थी. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी नदी में डूबने से मौत की बात सामने आई थी.
हालांकि डॉक्टर ने शरीर पर जख्म के निशान की बात भी बताई थी. वहीं, सौरभ के परिजन को आशंका थी कि सौरभ की हत्या की गई है. इस पूरे मामले को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया.