बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया किराना व्यवसायी गोलीकांड का 10 घंटे के अंदर खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार

पूर्णिया के भट्ठा बाजार में किराना व्यवसायी गोलीकांड मामले का पुलिस ने 10 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. शनिवार सुबह ही व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया गया था, शाम में उद्भेदन कर दिया गया. मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है. पढ़ें रिपोर्ट...

पूर्णिया में भट्ठा बाजार गोलीकांड का उद्भेदन
पूर्णिया में भट्ठा बाजार गोलीकांड का उद्भेदन

By

Published : Dec 18, 2021, 10:57 PM IST

पूर्णिया: बिहार की पूर्णिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. महज 10 घंटे में ही भट्ठा बाजार में गोली मारकर घायल करने के मामले का उद्भेदन (Businessman Shot Case Accused Arrested) कर दिया गया है. मुख्य आरोपी एवं इस कांड के लाइनर को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना में इस्तेमाल किए गए पिस्टल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

यह भी पढ़ें- पटना के ज्लेवरी शॉप में बच्चे को बंधक बनाकर लूट, गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया गर्दनीबाग

बता दें कि सहायक थाना क्षेत्र के भट्ठा बाजार सब्जी मंडी (Bhatta Bazar Firing Case) स्थित राधा किराना स्टोर के मालिक असीम चंद्रपाल को बेखौफ अपराधियों ने शनिवार सुबह-सुबह गोली मार दी. दुकान लूटने के क्रम में गोली चलाकर उन्हें घायल कर दिया गया. 10 घंटे में ही पुलिस ने मुख्य आरोपी राजा और लाइनर श्रवण को पकड़ लिया. श्रवण भट्ठा बाजार स्थित सब्जी मंडी का निवासी है. वहीं राजा पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग जीरोमाइल का निवासी है.

दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों ने पुलिस के समक्ष कबूल किया कि लूटने की मनसा से वे दुकान पहुंचे थे. विरोध करने पर गोली चलानी पड़ी. लोगों ने बताया कि किराना व्यवसायी असीम चंद्रपाल के साथ अपराधी की उठापटक हुई थी. असीम चंद्रपाल ने साहस का परिचय देते हुए अपने आप को लुटने से बचाया. इस घटना के बाद पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक ने पुलिस की एक टीम आरक्षी उप अधीक्षक के नेतृत्व में गठित की थी. घटनास्थल के अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस को यह कामयाबी मिली.

यह भी पढ़ें- पटना में अपराधियों ने घेरकर दो कार सवारों को गोलियों से भून डाला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details