बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में 23 साल पुराना आरसीसी पुल हुआ ध्वस्त, मुख्यालयों से टूटा 7 पंचायतों का संपर्क - RCC Bridge demolished

पूर्णिया जिले के अमौर प्रखंड मुख्यालय (Amour Block Headquarters) से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क में अंदरपुर चौक के समीप 23 साल पुराना आरसीसी पुल ध्वस्त हुआ हो गया. जिससे 7 पंचायतों का आवागमन प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक संपर्क भंग हो गया है.

पुल टूटने से लोगों का आना-जाना हुआ बाधित
पुल टूटने से लोगों का आना-जाना हुआ बाधित

By

Published : Jul 22, 2021, 8:34 AM IST

Updated : Jul 22, 2021, 9:13 AM IST

पूर्णिया: जिले के अमौर-प्रखंड क्षेत्र पलसा से बड़ा ईदगाह होते हुए कस्बा जाने वाली पीडब्ल्यूडी (PWD) पक्की सड़क में आरसीसी पुल(RCC Bridge) ध्वस्त हो जाने के कारण लोगों का आवागमन बाधित हो गया है. आरसीसी पुल ध्वस्त हो जाने के सभी प्रकार के वाहन सहित पैदल चलना बाधित हो गया है.

ये भी पढ़ें-जल संसाधन मंत्री ने 3 घंटे तक बोट से जाना बाढ़ से घिरे गांवों का हाल, अब CM नीतीश को देंगे जानकारी

जिले के अमौर-प्रखंड क्षेत्र पलसा से बड़ा ईदगाह होते हुए कस्बा जाने वाली पीडब्ल्यूडी पक्की सड़क में भौकरी एवं अनरपुर के बीच सुनिश्चित योजना से बनी आरसीसी पुल ध्वस्त हो जाने के कारण लोगों का आवागमन बाधित हो गया है. लोगों ने बताया कि बुधवार को एक बालू लदा ओवार लोड ट्रक पास होने के दौरान पुराना भोकरी एवं अनरपुर के बीच बना आरसीसी पुल ध्वस्त हो गया.

देखें वीडियो

आरसीसी पुल धस कर टूट जाने के कारण 7 पंचायतों का आवागमन प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक संपर्क भंग हो गया है. इस सड़क से प्रत्येक दिन पचास हजार से अधिक व्यक्तियोंं का प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक आवागमन होता है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: बाढ़ के पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत

'यह पुल वितिय वर्ष 1997-1998 में प्रखंड स्तर से सुनिश्चित योजना के तहत बीडीओ इंद्रजीत और अभियंता कमाल के नेतृत्व में संवेदक आरिफ हुसैन के द्वारा दस लाख के टेंडर पर किया गया था. बीडीओ इंद्रजीत और अभियंता कमाल के नेतृत्व में सुनिस्थित योजना के तहत बनाया था.': सबा जफर, पूर्व विधायक

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की एक ओवर लोड ट्रक पलसा से कसबा की ओर जा रही थी. ट्रक के पुल पार करते ही पुल टूट गया और एक बहुत बड़ी घटना होते-होते टल गयी. पुल होने की वजह से सड़क से अमौर मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय जाने के लिए लोगों को मात्र 35 किलोमीटर दूरी तय कर जाना आसान हो गया था. लेकिन पुल टूट जाने के कारण अब लोगों को चलना मुश्किल हो गया है. अब लोगों को 50 किलोमीटर दूरी तय कर स्टेट हाई-वे 99 से वाया बायसी होते हुए प्रखड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय जाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया से दो युवक भागलपुर जा रहा था ससुराल, कटिहार में गयी जान

ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से जल्द ध्यान देकर अविलम्ब वैकल्पिक व्यवस्था कर पीडब्ल्यूडी सड़क को चालू कराने की मांग की है. वहीं पुल टूटने की सूचना मिलते ही एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बासुकी नाथ घटनास्थल पर पहुंचे और पुल का निरीक्षण किया.

'इस पुल का डीपीआर गया हुआ है. 24 घंटे के अंदर आवागमन शुरू करने के लिए संवेदक को निर्देश दिया गया है.': बासुकी नाथ, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर

Last Updated : Jul 22, 2021, 9:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details