पूर्णिया:बीते 20 दिसंबर को समस्तीपुर लोको डीजल शेड के इंजीनियर द्वारा पूर्णिया रेलवे कोर्ट स्टेशन के पास रखे एक पुराने वाष्प इंजन को बेचने (Railway Engineer Sold Rail Engine In Purnea) का मामला सामने आया था. उस मामले में पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से जिस ट्रक (Truck Recovered In Rail Engine Scam Case) से स्टीम इंजन को काटकर ले जाया गया था, उसे पुलिस ने जब्त किया है. वहीं, इस मामले में फरार चल रहे इंजीनियर और पुलिस पदाधिकारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंभागलपुर सृजन घोटाला केस: 9 आरोपियों की संपत्ति लॉक, 34 मकान और जमीन का नहीं हो सकेगा रजिस्ट्रेशन
रेलवे पुलिस ने छापामारी के दौरान पटना के बाढ़ बख्तियारपुर से दो ट्रक बरामद किया है. इसी ट्रक से ही भाप इंजन स्क्रैप की ढुलाई हुई थी. ट्रक के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों ट्रक बख्तियारपुर नेशनल हाईवे के किनारे एक गांव के पास लावारिस अवस्था में टूटे-फूटे हालत में मिला है. हालांकि ड्राइवर और खलासी की भी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है.
ये भी पढ़ें:मगध विश्वविद्यालय घोटाला: निगरानी ने 4 अधिकारियों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में किए गए पेश
इस मामले में समस्तीपुर लोको सेड के फरार इंजीनियर राजीव रंजन झा की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं, बनमनखी आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी मंडल की अगवाई में दोनों ट्रक को बनमनखी रेलवे थाने ले जाया गया है. वहीं इंस्पेक्टर बीपी मंडल ने बताया कि कांड संख्या 2/2021 के तहत दर्ज की गई है अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.