बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: मक्के से लदा ट्रक हुआ था गायब, पेट्रोल पंप के पास से किया गया बरामद - मक्का लदा ट्रक बरामद

4 लाख रुपये का 430 बोरी मक्का लदा ट्रक गोदाम से गायब हो गया था. जिसके बाद उसे माफा पेट्रोल पंप के पास से बरामद किया गया. वहीं, ट्रक को गायब करने वाला फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

truck loaded with maize recovered from Mafa Petrolpump in purnea
truck loaded with maize recovered from Mafa Petrolpump in purnea

By

Published : Jul 1, 2020, 4:49 PM IST

पूर्णिया:जिले के सदर थाना क्षेत्र में सीताबाड़ी इलाके से मंगलवार की देर रात मक्का गोदाम से एक मक्के से लदे ट्रक गायब हो गया. जिसे बुधवार को माफा पेट्रोल पंप के पास से बरामद कर लिया गया है. वहीं ट्रक में 4 लाख रुपये का कुल 430 बोरी मक्का लदा था.

इस मामले को लेकर मक्का व्यापारी मो. सऊद आलम ने बताया कि मंगलवार देर रात तक ट्रक पर मक्का लोड करने के बाद वो अपने घर चले गए. लेकिन सुबह जब वापस लौटे तो मक्का गोदाम परिसर से ट्रक गायब था. जिसके बाद सभी ट्रक और ड्राइवर की तलाश में जुट गए. ट्रक के गोदाम परिसर में नहीं रहने पर ड्राइवर और मालिक से संपर्क किया गया. दोनों ने ट्रक को गोदाम पर ही छोड़ कर घर लौटने की बात कही. जिसके बाद सभी अपने स्तर से ट्रक की खोजबीन शुरू कर दी.

पेट्रोलपंप पर ट्रक छोड़ भागा शातिर चोर

मक्का लदे ट्रक के गायब होने पर व्यापारी ने सदर थाने में एफ आई आर दर्ज करवा दी. हालांकि मो. सऊद को खोजबीन के दौरान पेट्रोल पंप के पास ट्रक बरामदगी की खबर मिली. पेट्रोल पंप के सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि यह ट्रक देर रात यहां पहुंचा था. ट्रक का तेल खत्म होने की बात कह कर ड्राइवर बाल्टी से इंधन लिया, लेकिन एयर कंप्रेसन की वजह से ट्रक स्टार्ट नहीं हो सका. काफी प्रयास करने के बाद जब ट्रक स्टार्ट नहीं हुआ तो वह आदमी सुबह होते ही फरार हो गया.

जांच में जुटी पुलिस

ट्रक मिलने की सूचना के बाद मरंगा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ शुरू कर दी. फिलहाल ट्रक चलाने वाले की पहचान की जा रही है. पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details