पूर्णिया:जिले के सदर थाना क्षेत्र में सीताबाड़ी इलाके से मंगलवार की देर रात मक्का गोदाम से एक मक्के से लदे ट्रक गायब हो गया. जिसे बुधवार को माफा पेट्रोल पंप के पास से बरामद कर लिया गया है. वहीं ट्रक में 4 लाख रुपये का कुल 430 बोरी मक्का लदा था.
इस मामले को लेकर मक्का व्यापारी मो. सऊद आलम ने बताया कि मंगलवार देर रात तक ट्रक पर मक्का लोड करने के बाद वो अपने घर चले गए. लेकिन सुबह जब वापस लौटे तो मक्का गोदाम परिसर से ट्रक गायब था. जिसके बाद सभी ट्रक और ड्राइवर की तलाश में जुट गए. ट्रक के गोदाम परिसर में नहीं रहने पर ड्राइवर और मालिक से संपर्क किया गया. दोनों ने ट्रक को गोदाम पर ही छोड़ कर घर लौटने की बात कही. जिसके बाद सभी अपने स्तर से ट्रक की खोजबीन शुरू कर दी.
पेट्रोलपंप पर ट्रक छोड़ भागा शातिर चोर