पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया (Crime in Purnea) में ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. उसका शव ट्रक के केबिन से बरामद (Driver body recovered in purnea) हुआ है. ड्राइवर की दाई आंख के नीचे एवं सिर में जख्म के निशान हैं. आशंका जतायी जा रही है कि ड्राइवर की हत्या हुई है. मृत ड्राइवर की पहचान बबलू राय (45 वर्षीय) के रूप में हुई है. वह भवानीपुर थाना क्षेत्र के सोनदीप का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें: बंगाल का नेता बिहार में गिरफ्तार, नकली शराब करता था सप्लाई, TMC को देता था चंदा!
ट्रक के खलासी रविश कुमार ने बताया कि ट्रक से गिट्टी उतर चुका था. वह ट्रक के चालक बबलू राय के साथ डिपो पर ही लगे चापाकल पर स्नान करने गया था. चालक पहले ही स्नान कर गाड़ी में चला आया. उसके बाद महज 5 से 10 मिनट के बाद ही वह भी स्नान कर गाड़ी के निकट पहुंचा. केबिन का गेट खोल जैसे ही वह अंदर गया तो देखा कि चालक खून से लथपथ अवस्था में पीछे वाले सीट पर पड़ा हुआ है.