बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से पूर्णिया में धधक उठा विशाल पेड़, मची अफरातफरी, देंखे VIDEO - वृक्ष में आग लग गयी

शॉर्ट सर्किट के कारण एक हराभरा विशाल वृक्ष में आग लग गयी. आग इतना भंयकर था कि काबू पाने के लिए अग्निशमन की टीम को बुलाना पड़ा. लेकिन तब तक वृक्ष के डाल और जड़ काफी हद तक जल चुके थे. मामला पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र का है. पढ़ें पूरी खबर...

शॉर्ट सर्किट से वृक्ष में लगी आग
शॉर्ट सर्किट से वृक्ष में लगी आग

By

Published : Aug 14, 2022, 7:57 PM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में एक हराभरा वृक्ष आग की लपटों में बुरी तरह से झुलस (Tree Caught Fire In Purnea) गया. दरअसल, वृक्ष के ऊपर से बिजली का 11 हजार और 33 हजार का तार गुजरा हुआ है. ऐसे में डाल काटने के लिए बिजली विभाग की टीम पहुंची थी. इसी दौरान शॉर्ट सर्किट होने के वृक्ष में आग लग गयी. देखते-देखते आग ने वृक्ष के डाल और तना को भी अपने चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी. मौके पर पहुंची टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें:मोतिहारी में रक्सौल जंक्शन पर मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, मची अफरा तफरी

जल गया वृक्ष का काफी हिस्सा:जानकारी के मुताबिकमामला सहायक थाना क्षेत्र के बस स्टैंड का है. आग में पेड़ का काफी हिस्सा जल चुका है. इस हादसे के लिए स्थानीय लोग बिजली विभाग को जिम्मेदार बता रहे हैं. उनका कहना है कि शॉर्ट सर्किट से वृक्ष में आग लगी (Fire In Tree Due To Short Circuit) है. यदि बिजली विभाग यह काम सतर्कता के साथ करती तो ऐसा नहीं होता. आग के कारण बड़ा हादसा भी हो सकता था लेकिन सही समय पर अग्निशमन की टीम वहां पहुंच गयी. जिस कारण बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें:मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग

घटनास्थल के पास कई दुकान:गौरतलब है कि वृक्ष के अगल-बगल में काई सारे व्यापारी फुटपाथ पर दुकान लगाते हैं. आग लगते ही वहां अफरा-तफरा का माहौल बन गया. दुकानदार भी अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले. आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन वृक्ष के जल जाने से स्थानीय लोग काफी गुस्से में है. बिजली विभाग ने इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details