पूर्णिया: जिले में जाम की समस्या से निपटने के लिए बस स्टैंड रोड से अतिक्रमण हटाया गया. इस रोड पर अवैध रूप से खड़े बसों के खिलाफ सोमवार को यातायात पुलिस की ओर से सघन अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क किनारे लगे बसों को वहां से हटाने के बाद जाम खत्म किया गया.
पूर्णिया: यातायात पुलिस ने बस स्टैंड रोड को कराया जाम मुक्त
यातायात पुलिस ने रोड के अगल-बगल लगे वाहनों को रोड से हटाकर शहर को जाम मुक्त कराया है. जिसके बाद यातायात सामान्य हो गया.
सड़क किनारे खड़े बसों पर होगी कार्रवाई
जिले में रोड के दोनों तरफ गाड़ियों के खड़े रहने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यातायात पुलिस ने इस समस्या पर बड़ी कार्रवाई की है. वहीं, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि बस स्टैंड रोड पर कुछ ड्राइवर बस लगाकर अपनी मनमानी करते हैं. उनपर यातायात पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे बस ड्राइवरों को एक बार चेतावनी दे दी गई है. कल से सड़क किनारे जो भी अवैध रूप से खड़ी बस दिखेगी, उनपर हर हाल में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अतिक्रमण हटने से राहत
यातायात पुलिस ने रोड के अगल-बगल लगे वाहनों को रोड से हटा कर शहर को जाम मुक्त कराया है. जिले के सबसे भीड़-भाड़ वाली सड़कों में से एक बस स्टैंड रोड है. इस रोड पर जाम की समस्या आम हो गई थी. सड़क से गुजरने वाले लोगों को रोजाना घंटों जाम में फंसना पड़ता था. इस समस्या के निदान के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कड़ी कार्रवाई की गई. अतिक्रमण अभियान तकरीबन एक घंटे तक चलता रहा. इस अभियान के बाद सभी गाड़ियां सड़कों पर सरपट दौड़ती नजर आई.