बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: सैलाब में बहा डायवर्जन, कई गांवों का संपर्क टूटा - सीओ

लाइफ लाइन के तौर पर जाने जाने वाली चोपड़ा पंचायत स्थित मुख्य डायवर्जन टूटने से किशनगंज-पूर्णिया परिचालन पूरी तरह बाधित है. डायवर्जन टूट जाने से बायसी से लेकर अमौर तक सभी गांवों का संपर्क टूट गया है.

परिचालन ठप

By

Published : Jul 16, 2019, 10:00 AM IST

पूर्णिया:बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गयी है.पूर्णिया में इसका असर दिखने लगा है. नेपाल से छोड़ी गई प्रलयकारी पानी के कारण जिले के बायसी प्रखंड का दो मुख्य डायवर्सन टूट गया. लाइफ लाइन के तौर पर जाने जाने वाला चोपड़ा पंचायत स्थित मुख्य डायवर्जन टूटने से किशनगंज-पूर्णिया परिचालन पूरी तरह बाधित है. वहीं बालूगंज पंचायत के दो डायवर्जन बह जाने से बायसी से लेकर अमौर तक सभी गांवों का संपर्क टूट गया है.

तीन नदियों के आगे धराशायी हो गया चोपड़ा डायवर्जन
दरअसल बीते एक सप्ताह से हो रही बारिश के बाद बायसी से लगी महानंदा, कनकई और पनमार जैसी नदियां उफान पर हैं. रविवार की सुबह किशनगंज-पूर्णिया एनएच 99 को जोड़ने वाला चोपड़ा डायवर्जन टूट गया. जिसके बाद दो दर्जन से अधिक गांवों में पानी प्रवेश कर गया हैं. प्रभावित गांवों में सिमलबाड़ी गांव, बांसबाड़ी और ताराबाड़ी गांव प्रमुख है.

चोपड़ा डायवर्जन टूटने से परिचालन बाधित

कई गांवों में घुसा पानी
बालूघाट से होकर पुरानगंज पंचायत को जाने वाली ईदगाह टोला डायवर्जन टूटने से बायसी के कई ग्रामीण बस्तियों का संपर्क एक-दूसरे से टूट गया है. महानंदा ,कनकई और पनमार नदी का विकराल वेग दजनों गांवों में प्रवेश कर गया है. 30 से अधिक गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति आ गयी है. प्रभावित गांवों में चिरैया गांव, भसिया गांव, सोनपुर गांव, डंगराहा और पुरानगंज पंचायत के सभी गांव शामिल हैं.

गाड़ियों की लगी लंबी कतार
बालूघाट और पुरानगंज डायवर्जन बह जाने से परिचालन पूरी तरह बाधित है. इन दो डायवर्जनों के बहने से बायसी के साथ अमौर के ग्रामीण बस्तियों का भी संपर्क पूरी तरह टूट चुका है. हजारों गाड़ियों का आवागमन थम गया है. डायवर्जन के दोनों छोर पर वाहनों की कतारें लगी हैं. पूर्णिया से पटना जाने वाले सभी यात्रियों को निराशा के साथ वापस लौटना पड़ रहा है. ऐसी भयावह स्थिति के बावजूद लोगों को नाव तक की सुविधा बहाल नहीं की गयी है.

कई गांवों में घुसा पानी

फसलों को भारी नुकसान
बायसी के 50 से भी अधिक बस्तियों के हजारों घरों में पानी प्रवेश कर चुका है. रेनकट के साथ बिजली के खंभे भी उखड़ गए हैं. कल सुबह से ही बिजली का परिचालन ठप है. खेतों की फसलें, घरों में रखे अनाज, सबकुछ पानी की धार में बह गया. नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोग तेजी से पलायन कर रहे हैं. इनका कहना है कि सरकार के तरफ से इन्हें किसी भी तरह की सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है.

जानकारी देते बायसी के सीओ प्रवीण कुमार वत्स

क्या कहते हैं सीओ साहब
इधर बायसी सीओ प्रवीण कुमार वत्स का कहना है कि फिलहाल जिला मुख्यालय से किशनगंज को जोड़ने वाली चोपड़ा डायवर्जन का निर्माण का कार्य जोरों पर है. लोगों की सुरक्षा और डायवर्जन पर वाहनों के संतुलन के लिए पुलिस के जवान मुस्तैद हैं. डायवर्जन को जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाएगा. सभी प्रभावित गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर नाव की सहायता से पहुंचाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details