पूर्णिया: कोरोना वायरस ने इंसानी जनजीवन पर व्यापक असर डाला है. इसका प्रभाव राज्य की मंडियों पर साफ देखा गया. सालाना 2 अरब से भी ज्यादा का व्यापार करने वाली उत्तर भारत की सबसे प्रमुख मंडियों में शुमार जिले की गुलाबबाग मंडी में भी कोरोना का व्यापक असर देखने को मिला.
60-70 फीसद तक घटा मंडी का व्यापार
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मुताबिक कोविड-19 संकट काल में मंडी का व्यापार 60-70 फीसद तक घट गया है. एक अनुमान के मुताबिक यह घाटा करीब 2.5 हजार करोड़ का है. भारत समेत नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, थाईलैंड, अमेरिका, ब्रिटेन समेत अफीकी देशों तक कारोबारी रास्ते तय करने वाली यह अंतरराष्ट्रीय मंडी अब तक सबसे गहरे संकट से गुजर रही है.
150 साल पुराने मंडी पर कोरोना का ग्रहण
दरअसल कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन और अनलॉक जैसी स्थिति ने 150 साल पुराने व्यापार पर ब्रेक लगा दी है. 68 एकड़ में फैली मंडी में 3000 से भी अधिक व्यापारी जुड़े हैं. इनमें बड़े व्यापारियों के साथ ही मध्यम और छोटे श्रेणी के कारोबारी भी शामिल हैं. वहीं चेम्बर ऑफ कॉमर्स के आंकड़ों के मुताबिक 20 हजार से अधिक गैर व्यापारी वर्ग भी इससे जुड़ा है.
संकट में एशिया की सबसे बड़ी मंडी
कोरोना काल में गुलाबबाग मंडी का व्यापार पूरी तरह बिखर गया है. लिहाजा इससे जुड़े व्यापारी और गैर-व्यापारी समूह मसलन मंडी से जुड़े गद्दीयों के एकाउंट्स स्टाफ, लेबर, माल ढुलाई से जुड़े ट्रक-ट्रैक्टर, मैजिक गाड़ियां, टमटम चालक इन सबकी रोजी-रोटी भी बुरी तरह प्रभावित हुई है.
लॉकडाउन से अंतरराष्ट्रीय व्यापार चौपट
इस ट्रेड सेंटर को खास तौर पर कृषि उत्पाद के साथ ही तेलहन और मसाला उत्पादों की विशाल सप्लाई के लिए जाना जाता है. संक्रमण काल की मार मक्का व्यापार पर भी पड़ी. संक्रमण के खतरे और लॉकडाउन की अवधि के बीच मंडी के भारतीय व्यापार के अलावा विदेशों से होने वाला मक्के का कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित हुआ.
मक्के पर कोरोना की मार
खाद्य सामग्री आटा, सत्तू के अलावा, पॉपकॉर्न, स्वीटकॉर्न, चिप्स समेत दवा बनाने के काम में आने वाला मक्के का मार्केट औंधे मुंह गिरा. इसका असर यहां से निर्यात किए जाने वाले 10 लाख टन मक्का निर्यात पर पड़ा.