बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः धुंध के कारण पुल से नीचे गिरा ट्रैक्टर, ड्राइवर की मौत - कसबा थाना

मृतक जमील रौतारा थाना के दानीपुर का निवासी था. मृतक के परिजन ने बताया कि वह ट्रैक्टर पर मिट्टी लादकर कसबा जा रहा था. बीच रास्ते में काथपुल के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई. हादसे में ट्रैक्टर के नीचे आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत
ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत

By

Published : Jan 13, 2020, 8:11 PM IST

पूर्णियाः जिले में घने कोहरे के कारण काथपुल से एक ट्रैक्टर नीचे गिर गया है. इसमें ट्रैक्टर ड्राइवर मोहम्मद जमील की मौत हो गई है. घटना कसबा थाना क्षेत्र की है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ट्रैक्टर के नीचे आने से ड्राइवर की मौत
मृतक जमील रौतारा थाना के दानीपुर का निवासी था. मृतक के परिजन ने बताया कि वह ट्रैक्टर पर मिट्टी लादकर कसबा जा रहा था. बीच रास्ते में काथपुल के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई. हादसे में ट्रैक्टर के नीचे आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उनका कहना है कि यदि पूल पर रेलिंग होता तो यह हादसा नहीं होता.

देखें पूरी रिपोर्ट

घने कोहरे के कारण हुआ हादसे
पुलिसकर्मी मोहम्मद हबुद्दीन ने बताया कि ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से ड्राइवर की मौत हो गई है. वहीं, उन्होंने कहा कि घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details