पूर्णिया: कस्बा विधायक अफाक आलम को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सभापति बनाए जाने पर कस्बा वासियों में खुशी की लहर देखी जा रही है. इस संबंध में कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष सह बनैली पंचायत के पूर्व मुखिया मो. जैनुल ने विधायक आफाक आलम को बधाई दी.
पूर्णिया: कस्बा विधायक को बनाया गया अल्पसंख्यक विभाग का सभापति - पूर्णिया न्यूज
अफाक आलम को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सभापति बनाया गया है. जिसको लेकर पूर्व मुखिया ने कहा कि इससे पूरे बिहार के लोगों का फायदा होगा.
पूरे बिहार के लोगों को मिलेगा फायदा
पूर्व मुखिया ने बधाई देते हुए कहा कि मेहनत और लगनशील काम करने वाले को इसी तरह मंजिल मिलती रहती है. उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों और कस्बा वासियों की दुआ कि यह विधायक अफाक आलम को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का सभापति बनाया गया है. इसमें पूरे बिहार के लोगों का फायदा होगा.
विधायक को दी गई बधाई
वहीं, खासकर सीमांचल को जायदा फायदा होगा. समस्त बनैली पंचायत जनता की तरफ से विधायक आफाक आलम को बधाई दी. बधाई देने वालों में अवधेश सह आसिफ रहमान जफर शामिल रहे. उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन शील काम करने वाले को इसी तरह मंजिल मिलती रहती है.