बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज पूर्णिया में राहुल गांधी चुनावी सभा को करेंगे संबोधित - नरेन्द्र मोदी

राहुल गांधी हेलिकॉप्टर से पूर्णिया के स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचेंगे. इस अवसर पर प्रदेश के कई बड़े नेता इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.

राहुल गांधी.

By

Published : Mar 23, 2019, 8:24 AM IST

पूर्णिया : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज यहां पहुंचेंगे. जिले के रंगभूमि मैदान में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. चुनाव की घोषणा के बाद राहुल गांधी की बिहार में यह पहली जनसभा है.इसके लिए पार्टी की ओर से पूर्ण रूप से तैयारियां कर ली गयी है.

पूर्णिया में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को चुनाव होने है. इसी के मद्देनजर राहुल गांधी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. यहां से वह केन्द्र के साथ-साथ राज्य सरकार पर भी वार करेंगे.

मंचस्थल पर पहुंचे कांग्रेसी नेता.


इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी हेलिकॉप्टर से पूर्णिया के स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचेंगे. इस अवसर पर प्रदेश के कई बड़े नेता इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.

एनडीए बैकफुट पर है-कौकब कादरी
कांग्रेस नेता कौकब कादरी ने बताया कि इस बार चुनाव में एनडीए बैकफुट पर है. पीएम मोदी ने देश की जनता को ठगने का काम किया है. जनता इसबार जागरूक है. नोटबन्दी से व्यवसायी वर्ग की कमर तोड़ डाली गयी. बेरोजगारी की भी वही हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details