पूर्णिया: देश भर में एनआरसी और सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में जिले से भी इस कानून के विरोध को लेकर एक अनूठी तस्वीर सामने आई. यहां लोगों ने इस कानून के खिलाफ पांच किमी लंबी तिरंगा यात्रा निकालकर 16 किलोमीटर तक पदयात्रा की. जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.
पूर्णिया: CAA और NRC के खिलाफ निकाली गई 5 किमी लंबी तिरंगा यात्रा, हजारों लोगों ने लिया हिस्सा - PURNEA NEWS
इस विरोध पद यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस तिरंगा यात्रा की शुरुआत बैसा प्रखंड के सतभीटा चौक से हुई, जो प्रखंड की सीमा तक 16 किमी का सफर तय करने के बाद समाप्त हुई.
मानव श्रृंखला बनाकर किया कार्यक्रम का समर्थन
इस दौरान ये यात्रा जिन रास्तों से होकर गुजर रही थी. वहां लोगों ने इसके समर्थन में ह्यूमन चेन बनाकर पद यात्रा का समर्थन किया. इस दौरान लोगों का कहना था कि केंन्द्र सरकार की ओर से लाई गई नागरिकता कानून धर्म आधारित है. इसमें लोगों के साथ भेदभाव किया गया है, जो निंदनीय है. विरोध कार्यक्रम में भाग ले रहे लोग घंटों नारा लगाते रहे.
16 किमी तक जारी रही विरोध यात्रा
इस विरोध पद यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस तिरंगा यात्रा की शुरुआत बैसा प्रखंड के सतभीटा चौक से हुई, जो प्रखंड की सीमा तक 16 किमी का सफर तय करने के बाद समाप्त हुई.