पूर्णिया: जिले के सदर थाना क्षेत्र में नहर किनारे खेल रहे तीन वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई है. बच्चा नहर के समीप अपने खेत में खेल रहा था. खेलने के दौरान बच्चा नहर में जा गिरा. लोगों ने बच्चे को नहर से बाहर निकालकर अस्पताल ले गया. लेकिन बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
पूर्णिया: नहर में डूबने से मासूम की मौत, सदमे के कारण मां-बाप ICU में भर्ती - बच्चे की डूबने से मौत
डॉक्टर बीएन ठाकुर ने बताया कि शव को पोस्मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. लेकिन बच्चे को देखकर ऐसा लगता है कि बच्चे की डूबने से मौत हुई है.
डूबने से हुई मौत
बताया जा रहा है कि बच्चा रोजाना की तरह ही अपने पिता मो. सफीक के साथ अपने खेत पर गया था. इसी दौरान मो. सफीक खेतों में उपजे सब्जियों को तोड़ने में मशगूल हो गया. इस दौरान खेत में खेल रहा मासूम नहर में गिर गया और डूबने लगा. बच्चे की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने बच्चे को नहर से बाहर निकाला. परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गए. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
शव को पोस्मॉर्टम के लिए भेजा
डॉक्टर बीएन ठाकुर ने बताया कि शव को पोस्मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. लेकिन बच्चे को देखकर लगता है कि बच्चे की डूबने से ही मौत हुई है. वहीं इस घटना के बाद बच्चे के माता-पिता सदमे में हैं. जिनका इलाज फिलहाल आईसीयू में चल रहा है.